पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) से संबंधित समस्या एवं समाधान

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) से संबंधित समस्या एवं समाधान: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में विभिन्न प्रकार की समस्यायें आती है जैसे अकाउंट बंद होना, IFSC कोड गलत होना, आधार नम्बर गलत होना, अकाउंट गलत होना इत्यादि. समस्या को जानने के लिए सर्व प्रथम Beneficiary Status में जाकर कर्रेंट स्टेटस चेक करें जहा आपको निम्न त्रुटिया मिलेंगी:


Prob 1. Either details are not registered in the portal or rejected due to wrong details.

Sol: इसका मतलब ये है की राज्य सरकार के पोर्टल से किसान का डाटा PM-Kisan पोर्टल में भेजा नहीं गया है या किसान का अभी तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है.


Prob 2. Aadhar Status: Aadhar Number is not Verified

Sol: इसका मतलब ये है की PM-Kisan पोर्टल में दर्ज किया गया इंग्लिश में नाम गलत है. आपके आधार में वर्तमान में जो अंग्रेजी में जो नाम दर्ज वाही नाम PM-Kisan पोर्टल में भी दर्ज होना चाहिये. आप अपना आधार यहाँ से सुधार सकते है Edit Aadhaar Details


Prob 3. PFMS / Bank Status: Farmer Record has been rejected by PFMS / Bank

Sol: इस मैसेज का मतलब ये है की आपका अकाउंट या IFSC गलत या बंद है.



यदि आपके पास कोई और समस्या हो तो निचे कमेंट करें.

4 thoughts on “पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) से संबंधित समस्या एवं समाधान”

  1. I am 94 years old women my 4 hac land is situated in MP in joint account . Due to medical reasons i shifted to Rajasthan and address in my aadhar is also of Rajasthan . my application for kisan sannman nidhi is rejected by MP govt. saying i am not having parivarik samagra ID in MP. will you pl help and advice .

    Reply

Leave a Comment