MP Patwari Vacancy 2022 कुल पद 2736

MP Patwari Vacancy 2022: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) द्वारा समूह – 2 उप समूह – 4 सहा. समपरीक्षक, सहा. जन सम्पर्क अधि०, सहा. नगर निवेक्षक, सहा. राजस्व अधि0, सहा. अग्निशमन अधि एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अन्तर्गत पटवारी ( कार्यपालिक) पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2022 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस सरकारी नौकरी के तहत सहायक संपरीक्षक, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, नगर निवेशक, राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी, एवं समक्षक पदों पर सीधी भर्ती एवं बैकलॉग भर्ती तथा भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी (कार्यपालिक) पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MP Patwari Bharti 2022 के लिए MPEB के MP Online पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

आयुक्त, भू-अभिलेख ग्वालियर (म.प्र.) राजस्व विभाग द्वारा पटवारी (कार्यपालिक) के लिये कुल 2736 पदों पर सीधी भर्ती का आयोजन PMESB द्वारा संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2022 के द्वारा होगा। MP Patwari Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 05 जनवरी 2023 से 19 जनवरी 2023 तक भरे जायेंगे। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से प्रारंभ किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जायेगा।

MP Patwari Recruitment 2022 Details

विभाग का नामराजस्व विभाग
पद का नामपटवारी
कुल रिक्त पद2736 पद
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि05/01/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि19/01/2023
आवेदन संसोधन की प्रारंभ तिथि05/01/2023
आवेदन संसोधन की अंतिम तिथि24/01/2023
परीक्षा दिनांक15/032023 से प्रारंभ
परीक्षा शुल्क(i) अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए रु. 500/-
(ii) आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए रु. 250/-
(iii) बैकलॉग – कोई शुल्क नहीं
इसके अतिरिक्त पोर्टल शुल्क रुपये 60/-, रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के लिये 20/- देय होगा।
परीक्षा आयोजन करने वाला विभागमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in/
ऑफिसियल नोटिफिकेशनRulebook/Notification
ऑनलाइन आवेदन लिंकApply Online Link

पटवारी पद के लिये शैक्षणिक योग्यता एवं वेतनमान

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification): पटवारी चयन प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के लिये वही उम्मीदवार पात्र होगा जिसके पास निम्नलिखित न्यूनतम अर्हताऐं है :-

  1. “किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि।”
  2. पटवारी चयन परीक्षा हेतु CPCT स्कोर कार्ड हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथापि CPCT परीक्षा उत्तीर्ण न होने पर चयनित अभ्यर्थियों को CPCT परीक्षा नियुक्ति के पश्चात परिवीक्षाधीन अवधि 03 वर्ष के अन्दर उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा, अन्यथा नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी ।
  3. सीधी भर्ती के पद पर प्रथम तीन वर्ष के दौरान चयनित अभ्यर्थी का वेतन मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के पत्र क्र. सी. 3-13/2019/3/एक भोपाल दिनांक 12 दिसंबर 2019 अनुसार देय होगा।

वेतनमान (Pay Scale):- पटवारी पद हेतु वेतनमान रुपये 5200-20200+2100 ग्रेड पे है।

Age limit for MP Patwari Recruitment 2022 (आयु सीमा)

उन समस्त पदों के लिए जिनके कि लिए मण्डल संयुक्त कनिष्ठ सेवा अर्हता परीक्षा आयोजित कर रहा है, न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु- सीमा 40 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़े वर्गो, विभागों/निगमों/मण्डलों/आयोगों/स्वायत्तशासी निकायों/ होमगार्ड में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 45 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी संशोधन लागू समझे जाएंगे। आयु सीमा की गणना भरती के चालू वर्ष की 1 जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी :

भर्ती का तरीकालोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय/
चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए
न्यूनतम/ अधिकतम आयु सीमा (वर्ष में )
खुली प्रतियोगिता से सीधी भर्ती के भरे जाने वाले पदो के लिए18 से 40
अनु.जा., अनु. जनजा. अन्य पिछड़ा वर्ग, शासकीय / निगम/मण्डल/स्वशसी संस्था के कर्मचारियों / नगर सैनिक/ नि:शक्तजन/महिलाओ (अनारक्षित/आरक्षित) आदि के लिए18 से 45 ( अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की )

नोट:- सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा

पटवारी पदों का श्रेणी वार आरक्षण तालिका

सीधी भर्ती – पटवारी – कुल 2736 पद

पटवारी पदों का श्रेणी वार आरक्षण तालिका
Category wise reservation table of Patwari posts

MP Patwari Bharti 2022 Exam Pattern and Syllabus

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का एग्जाम पैटर्न एवं पाठ्यक्रम (Syllabus) निचे दी गयी तालिका अनुसार होगा।

MP Patwari Bharti 2022 Exam Pattern and Syllabus

Test Admit Card for MP Patwari Exam 2022-23

परीक्षा प्रवेश पत्र (Test Admit Card) :-

  • नियमानुसार मान्य ऑनलाईन आवेदन-पत्रों के प्रवेश पत्र (Test Admit Card-TAC) मण्डल की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर दो भागों में उपलब्ध कराए जायेंगे। जिसमें प्रथम भाग में आवेदक, परीक्षा का नाम, रोल नंबर एवं परीक्षा केन्द्र का विवरण इत्यादि समाहित होगा।
  • अतिरिक्त रूप से इस भाग में आवेदक के आवेदन पत्र में भरे गये शरीर के स्थायी पहचान चिन्ह तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र का विवरण तथा क्रमांक भी अंकित होगा।
  • परीक्षा के दौरान ही वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर, बाये हाथ के अंगूठे का निशान तथा हस्तलिपि ( काले बाल पांईट पेन से ) अंकित करना होगी।
  • प्रवेश-पत्र पृथक से डाक द्वारा प्रेषित नहीं किए जायेंगे ।

MP Patwari Previous Year Cut Off

एमपी में सभी जिलों के लिए मध्य प्रदेश शासन भू अभिलेख एवं बंदोबस्त राजस्व विभाग के तहत एमपी पटवारी आधिकारिक कट ऑफ 2017 यहां दिया गया है।

CategoryCutoff
UR80.04
OBC79.91
SC75.67
ST69.19
PwD61.66

MP Patwari Recruitment 2022 Exam Result

  • परीक्षा के सभी चरणों के सम्पन्न होने के बाद अभ्यर्थियों का परिणाम मण्डल की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर अपलोड किया जायेगा।
  • तद्नुसार अभ्यर्थी वेबसाईट से डाउनलोड कर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। डाक से परीक्षा परिणामका प्रेषण नहीं किया जायेगा।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल का कार्य लिखित परीक्षाओं का संचालन एवं उसका परिणाम घोषित करना मात्र होगा :-

  • परीक्षा संचालन से संबंधित सभी नीतिगत विषयों का निर्धारण एवं निर्णय लेने का अंतिम अधिकार मण्डल का होगा।
  • मण्डल अपने पास परीक्षा संचालन संबंधी नियमों/प्रक्रियाओं को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है एवं मण्डल द्वारा किया गया कोई भी ऐसा संशोधन बंधनकारी होगा।
  • विभाग द्वारा मांग किये जाने की स्थिति में मण्डल परीक्षा के अन्य चरणों के परिणामों को समेकित कर अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित करेगा ।
  • अंतिम रूप से परीक्षा परिणाम घोषित होने पश्चात् परीक्षा से संबंधित अभिलेख मण्डल द्वारा जारी आदेश क्र मण्डल / 2/स्था./11-38/2006/08/6473/2016 दिनांक 19.10.16 में उल्लेखित नियम अनुसार नष्ट कर दिए जायेंगे।

Download MP Patwari Previous Year Question Papers Pdf

एमपी पटवारी के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से उम्मीदवारों को विभिन्न तरीकों से मदद मिल सकती है:

  • प्रश्न पत्रों को हल करना अभ्यास की गई अवधारणाओं को दोहराने का एक अच्छा तरीका है। यह एक वास्तविक जीवन का अनुभव भी देता है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का सामना करना पड़ेगा।
  • यह उम्मीदवारों को समय लेने वाले प्रश्नों को हल करने में मदद करता है। पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करने पर ही उम्मीदवार किसी विशेष प्रकार के प्रश्न में लगने वाले समय को समझ सकते हैं।
  • उम्मीदवार समझ सकते हैं कि किन विषयों पर अधिक प्रयास की आवश्यकता है। इससे उम्मीदवारों को तदनुसार संशोधन अध्ययन की योजना बनाने में मदद मिलेगी। उम्मीदवार को केवल उन्हीं कठिन विषयों को तैयार करना है और दूसरों पर समय बर्बाद नहीं करना है।
  • यहां पिछले कुछ वर्षों के पेपर दिए गए हैं:
Date wise Question PaperDownload Link
(Exam. Date 09/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 09/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 10/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 10/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 11/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 11/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 12/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 12/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 13/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 13/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 14/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 14/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 15/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 15/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 16/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 16/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 18/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 18/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 19/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 19/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 20/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 20/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 21/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 21/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 22/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 22/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 23/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 23/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 24/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 24/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 26/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 26/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 27/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 27/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 28/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 28/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Exam. Date 29/12/2017 Time 9:00 AM Shift – 1)View/Download
(Exam. Date 29/12/2017 Time 3:00 PM – Shift – 2)View/Download
(Re-Exam. Date 10/01/2018)View/Download

Best Books for MP Patwari Exam Preparation

Book DetailsBuy Link
Madhya Pradesh Patwari Exam Guide 2022 HindiBuy Now
मध्य प्रदेश एक परिचय 10th EditionBuy Now
मध्यप्रदेश वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह 2nd EditionBuy Now
An Introduction to Madhya Pradesh General Knowledge [English]Buy Now
Madhya Pradesh Objective Question Bank [English]Buy Now
Lucent’s Samanya Gyan (Hindi)Buy Now
Lucents Samanya HindiBuy Now

How to apply for MP Patwari Recruitment 2022?

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की व्यवस्था :-

  • ऑनलाईन आवेदन-पत्र एम. पी. आनलाईन की वेबसाईट www.mponline.gov.in के माध्यम से भरा जा सकता है।
  • इसके अतिरिक्ति स्वयं के स्तर से भी उपरोक्त उल्लेखित बेवसाईट्स से डेबिट (कोई भी वीजा / मास्टर / मास्टरो ) कार्ड/क्रेडिट कार्ड (कोई भी वीजा / मास्टर कार्ड ) या नेट बैकिंग के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है।
  • शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ऑनलाईन आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें, ताकि उसमें उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग कर मंडल की वेबसाईट के माध्यम से प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सके।

Leave a Comment