PMKisan Refund SBI Collect के माध्यम से जमा करें

PMKisan Refund SBI Collect के माध्यम से जमा करें : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र किसानो को साल में 6000 रुपये दिये जाते है। प्रत्येक 4 माह में 2000 रुपये की 3 किस्तों में किसान के बैंक खाते में भेजा जाता है। पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के 2000 मध्यप्रदेश में करीब 83 लाख से अधिक किसानों भेजा गया। हालांकि 11वीं किस्त तक करीब 86 लाख किसान पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे थे। लेकिन योजना में बढ़ती धोखाधड़ी के मामलों को लेकर सरकार ने काफी सख्त रुख अपनाया है। इस योजना से करीब 3 लाख किसानों को बाहर कर दिया गया है।

सरकार अपात्र किसानो से भेजी गयी किस्त को वसूल कर रही है।

PMKisan Refund SBI Collect के माध्यम से

मध्यप्रदेश सरकार पीएम किसान के अपात्र किसानो से रिफंड SBI Collect द्वारा जमा करवाती है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी चरण दर चरण निचे दी जा रही है।

चरण-1 : सर्वप्रथम https://www.onlinesbi.sbi/sbicollect/ पर जाये।

PMKisan Refund SBI Collect के माध्यम से जमा करें

चरण-2 : टर्म एंड कंडीशन पर टिक कर प्रोसीड पर क्लिक करें।

State of Corporate / Institution => Madhya Pradesh और 

Type of Corporate / Institution => Govt Department

चरण-3 : अब निम्न आप्शन चुने

State of Corporate / Institution => Madhya Pradesh और

Type of Corporate / Institution => Govt Department

को चुनकर Go बटन पर क्लिक करें।

अब Govt Department Name में से M. P. BHU ABHILEKH PRABANDHAN SAMITI आप्शन को चुनकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

चरण-4 : अब Govt Department Name में से M. P. BHU ABHILEKH PRABANDHAN SAMITI आप्शन को चुनकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Select Payment Category में REFUND AMOUNT

चरण-5 : Select Payment Category में REFUND AMOUNT आप्शन को चुने और Enter FARMER ID (REG NO) में किसान की रजिस्ट्रेशन आईडी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

REFUNDABLE AMOUNT

चरण-6 : निम्न जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें

REFUNDABLE AMOUNT : जितनी किस्त वापस करनी है उसका कुल राशि यहाँ डालें
Remarks : यहाँ पर कुछ टिप्पणी लिखें
Name : यहाँ जमा करने वाले का नाम लिखें
Date Of Birth / Incorporation : जमा करने वाले का जन्म दिनांक लिखे
Mobile Number : जमा करने वाले का मोबाइल नं. लिखे
Email Id : यहाँ ईमेल आईडी लिखें
Enter the text as shown in the image : यहाँ कैप्चा कोड लिखे

पीएम किसान रिफंड कैसे जमा करें

चरण-7 : इसके बाद नेटबैंकिंग, डेबिटकार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई आप्शन का चुनाव कर पेमेंट का भुगतान करें। आपका रिफंड सफलता पूर्वक जमा हो जायेगा। रिसीप्ट को सेव करके रख लें।

Leave a Comment

Megapari

Mahadev Book Login

Winbuzz Login